नैनीताल: एसएसपी की विशेष टीम का एक्शन, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में छापेमारी, इतने आए चपेट में

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस का एक्शन

इसी क्रम मे दिनांक 11.03.2025 को एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर और मुखानी क्षेत्र, आरटीओ रोड में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 28 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया, इसके अलावा 13 अन्य लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 10250.00 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस टीम का विवरण
कोतवाली हल्द्वानी
प्रथम टीम रोडवेज से तिकोनिया
दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी
राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी
उ०नि० प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी चौकी मण्डी
उ०नि० अनिल कुमार प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव

2- द्वितीय टीम तिकोनिया से डिग्री कालेज
नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा

3- तृतीय टीम डिग्री कालेज से हाईडिल
सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली
नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा
व0उ0नि0 रोहताश सागर कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 जगदीप नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर

4- चतुर्थ टीम हाईडिल से नरीमन तिराहा
प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल
दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम