नैनीताल: हाई कोर्ट शिफ्टिंग पर अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार का फूंका पुतला

नैनीताल: नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग के विरोध में अधिवक्ता सरकार के खिलाफ उतर आए हैं। नैनीताल में हाई कोर्ट छुट्टी का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य कैबिनेट का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.महेंद्र पाल ने कहा कि धामी सरकार उत्तराखंड के साथ अन्याय कर रही है। पहाड़ से नैनीताल हाई कोर्ट को मैदान में शिफ्ट करना किसी भी तरह से उचित नहीं है।

चीफ जस्टिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट को गैरसैंण में शिफ्ट किया जाना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद नदीम मून ने कहा कि गैरसैण उत्तराखंड की आत्मा है इसलिए 300 करोड़ का निवेश हाईकोर्ट बनाने के लिए क्या रेट में किया जाए तो बेहतर रहेगा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

अधिवक्ता उपस्थित रहे

पुतला फूंकने वालों में विकास यादव, अविजेंद्र, भूपेंद्र प्रसाद, डीएस मेहता, रमन साह सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।