नैनीताल: कैंट विधानसभा में छह नए ट्यूबवेल की स्वीकृति, पेयजल संकट से मिलेगा निजात

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में कैंट विधानसभा में छह नए ट्यूबवेल की स्वीकृति मिल गई है।

15 से बीस हजार की आबादी को सीधे तौर पर मिलेगी राहत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंट विधानसभा के टीचर्स कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय, कौलागढ़, इंदिरानगर, त्रिजल विहार में नए ट्यूबवेल ने काम शुरू कर दिया गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के राम विहार, आशीर्वाद एन्क्लेव, पटेल नगर में रेन बसेरा के समीप तीन और नए ट्यूबवेल को भी स्वीकृति मिल गई है। इससे बड़े हिस्से में पेयजल संकट से निजात मिलेगा।