नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट नैनीताल की बैंच ऋषिकेश में स्थापित किये जाने का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध जताया है। जिस पर हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
इसी सप्ताह हो सकती है सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट करने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने का प्रस्ताव पारित हुआ। जिसके बाद अब हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से हाई कोर्ट के आदेश को विशेष अनुमति याचिका दायर कर चुनौती दी है। जिस पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
पोर्टल के माध्यम से लिया जा रहा जनमत
दरअसल उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह राज्य के मुख्य सचिव से एक माह के भीतर हाई कोर्ट के लिए उचित स्थान बताने को कहा है। साथ ही हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हाइकोर्ट को पोर्टल बनाकर अधिवक्ताओं व जनसामान्य के सुझाव लेने को कहा है। इसके लिए पोर्टल के माध्यम से जनमत लिया जा रहा है कि वह नैनीताल से हाई कोर्ट शिफ्ट करने के पक्ष में हैं या नहीं।