नैनीताल: साइबर ठगों से रहें सावधान, नौकरी का झांसा देकर ठगे हजारों रूपये

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। साइबर ठगों का गिरोह बढ़ता जा रहा है। जो युवाओं से लेकर बुजुर्गों को ठग रहीं हैं।

नौकरी का दिया झांसा

नैनीताल में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी सार्थक ने कोतवाली में तहरीर की। जिसमें कहा कि 27 मार्च को उसे एक वेबसाइट से नौकरी का पत्र आया। इस पत्र पर दी गई वेबसाइट में नौकरी को अप्लाई किया तो ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया। वह झांसे में आ गया‌। इस पर 36 हजार हजार ऑनलाइन पेमेंट कर दी। पेमेंट होने के बाद दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो युवक को ठगी का अहसास हुआ।

जांच कर रहीं पुलिस

जिसके बाद युवक ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।