तीन दिनों के अवकाश के चलते पर्यटक नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार रहा। वहीं इससे नगर में जाम की स्थिति भी बन गई।
पूरे दिन बाजार में रही पर्यटकों से चहल -पहल
भीमताल में शुक्रवार, शनिवार और रविवार के अवकाश के चलते पर्यटक भीमताल, नौकुचियाताल, मुक्तेश्वर, सातताल वह अन्य जगहों का दीदार करने पहुंचे। पूरे दिन डाट बाजार में पर्यटकों से चहल पहल बनी रही। वहीं पार्किंग फुल होने से पर्यटकों ने वाहन सड़क किनारे खड़े किए। जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
नौकायन, पैराग्लाइडिंग व अन्य गतिविधियों का उठाया लुत्फ
पर्यटकों ने भीमताल में नौकायन, पैराग्लाइडिंग व अन्य गतिविधियों का लुफ्त उठाया। साथ ही दिन भर जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खुद पुलिस की गाड़ी जाम में फसी रही।