नैनीताल: सीबीएसई जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाज अर्शनीत ने जीता गोल्ड मेडल

नैनीताल जिले के रामनगर से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून में सीबीएसई जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमे रामनगर कॉर्बेट बॉक्सिंग अकादमी की मुक्केबाज अर्शनीत ने स्वर्ण पदक जीता है।

जीता स्वर्ण पदक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्सिंग कोच गोविंद सिंह ने बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में 11 से 16 जुलाई तक आयोजित इस चैंपियनशिप में अर्शनीत ने 60-64 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।