नैनीताल ब्रेकिंग: आग की लपटों से धधके जंगल, आबादी इलाकों को खतरा, बुलाई गई सेना

नैनीताल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमें बढ़ती वनाग्नि से जंगलों को काफी नुकसान हो रहा है। नैनीताल के जंगलों में आग धधक रही है। इससे रिहायशी इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है।

आग का तांडव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल मुख्यालय से सटे करीब दर्जनभर स्थानों पर जंगलों में लगातार आग धधक रही है। आग की लपटें नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गईं। बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए नैनीताल प्रशासन ने वन विभाग के कर्मचारियों और सेना के जवानों को बुलाया है। आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना के हॉलीकप्टर बुलाए गए हैं। भीमताल झील से पानी भर जंगलों में बौंछार की जा रही है। शुक्रवार से शनिवार तक लगातार जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। शाम से ही आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पाइन्स के पास ही स्थित भारतीय सेना के संवेदनशील क्षेत्र तक आग के पहुंचने की आशंका को देखते हुए आग को जल्द से जल्द बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया है। आग बुझाने के लिए नैनीताल प्रशासन ने 42 कर्मियों को तैनात किया है।