नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
किया गिरफ्तार
इसी क्रम में विगत दिवस थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04TB-5996 अर्टिगा कार को चैक करने पर वाहन चालक नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेडीचुला थाना मुक्तेश्वर उम्र 42 वर्ष के कब्जे से कुल- 03 किलो 14 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग 03 लाख 14 हजार रुपये है। चरस परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।उक्त के विरुद्ध काठगोदाम थाने में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
टीम पुरस्कृत
भारी मात्रा में चरस बरामद करने पर SSP NAINITAL द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1- उ0 नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम
2- कांस्टेबल संतोष सिंह
3- कांस्टेबल टीकाराम
4- कांस्टेबल अनिल कुमार