नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हल्द्वानी के वनभूलपुरा और चोरगलिया पुलिस ने दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस डंपर और पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।
दोनों घायलों ने तोड़ा दम
वनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक गौजाजाली निवासी महेश सिंह का कहना है कि 17 जून को उनका बेटा दीपक कुमार और उसकी दोस्त सलोनी सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अन्य साथी ब्रिजेश राणा का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सलोनी और दीपक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। कुछ समय बाद ही सलौनी ने दम तोड़ दिया, जबकि 22 जून को दीपक की भी मौत हो गई
बाइक को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर
वहीं, तल्ला पचौनिया चोरगलिया निवासी ललित कुमार ने चोरगलिया पुलिस को तहरीर दी है। कहना है कि हल्द्वानी इंटरव्यू के लिए आए चम्पावत के पाटी निवासी उनके चचेरे भाई बलदेव प्रसाद की बाइक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घायल बलदेव ने एसटीएच में दम तोड़ दिया। दोनों ही मामलों में परिजनों ने पुलिस से आरोपी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मुकदमा दर्ज
सीओ भूपेंद्र धोनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। चालकों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।