नैनीताल: पकड़ी गई बाघिन की ढेला रेस्क्यू सेंटर में मौत

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज से पकड़ी गई बाघिन की ढेला रेस्क्यू सेंटर में मौत हो गई।

बाघिन की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बाघिन की उम्र 11 वर्ष बताई गई है। इस संबंध में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया है कि आठ जुलाई 2022 को मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के चलते सर्पदुली रेंज से बाघिन पकड़ी गई थी। बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था। शुक्रवार रात बाघिन की मौत हो गई। वहीं बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी।