नैनीताल: रिश्तेदार बनकर 1.60 लाख रुपए की ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के मुखानी थाने में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

पुलिस को दी तहरीर में जयप्रकाश जयप्रकाश पुत्र रामाधार निवासी मृदुल विहार पीलीकोठी ने कहा है कि 18 जुलाई 2023 को मेरे मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आया। मेरी घर की बातें बताकर स्वंय को रिश्तेदार बताने लगा। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर कुछ फोटो भेजे और लड़के का एक्सीडेंट का बहाना बनाकर सहयोग मांगने लगा। मैंने भरोसे में आकर 2 हजार रुपये गूगल पे कर दिए। इसी बीच ठग ने मेरे दोस्त सर्वेश के खाते की जानकारी लेकर उससे 70 हजार रुपए और मेरे खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का एहसास होने पर उस उसी अज्ञात नम्बर पर फोन किया तो ठग जान से मारने की धमकी देने लग गया।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

एसओ रमेश बोहरा ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।