नैनीताल: सीआईएसएफ जवान का बीमारी के चलते निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। बेतालघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिमलखा निवासी सीआईएसएफ जवान रोहित जीना (23) का निधन हो गया है।

जवान का निधन

मिली जानकारी के अनुसार सिमलखा निवासी सीआईएसएफ जवान रोहित का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। परिजन बुधवार को उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन गाजियाबाद के पास पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। गुरूवार को सिमलखा स्थित घाट में सैन्य सम्मान के साथ रोहित की अंत्येष्टि की गई।