एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर नजर रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
जिला बदर की कार्यवाही
जिस क्रम में दिनाँक 14.05.2023 को माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के अनुपालन में थाना कालाढूंगी में पंजीकृत मु0अ0स0 01/2022 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम से संबंधित अभियुक्त अमीर चन्द्र कम्बोज पुत्र सुखराज निवासी ग्राम विजयपुर धमोला कालाढूंगी हाल डाक बंगला के पास कालाढूंगी जिला नैनीताल के विरूद्ध उक्त की आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा अभियुक्त अमीर चन्द्र कम्बोज उपरोक्त को दिनांक 14.05.2023 को मुनादी करते हुए 06 माह हेतु जिला बदर की कार्यवाही जिला बदर की कार्यवाही की गयी ।