नैनीताल: नैनीताल में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण हुआ सख्त, अवैध निर्माण किये ध्वस्त

नैनीताल में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण के मामले पर अब प्राधिकरण सख्त हो चला है मंगलवार को प्राधिकरण की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण कार्यों पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अवैध निर्माण ध्वस्त की साथ ही कई लोगों को चेतावनी दी।

निर्माण ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए थे :

प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि मल्लीताल, सीआरएसडी समेत बो काटेज क्षेत्र में लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माण कर्ताओं को निर्माण ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए थे। लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में निर्माण जारी रहा जिसपर आज प्राधिकरण की टीम के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किए गए…अब कार्रवाही की मांग:

प्राधिकरण अवर अभियंता कमल जोशी ने बताया कि बो कॉटेज क्षेत्र निवासी रियाजूद्दीन, जाहिद व गोपुली देवी समेत अन्य को प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं जिन पर अब कार्रवाई की जा रही।

शामिल रहे:

इस दौरान पूरन तिवारी, महेश जोशी, खुशाल सिंह व मो. इरसाद हुसैन शामिल थे। इस दौरान डीडीए ने कोतवाली पुलिस का भी सहयोग लिया।