नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। कुछ दिनों पहले तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसी बीच जिला निर्वाचन कार्यालय को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट कर दिया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल की अस्थायी स्थापना हल्द्वानी में की
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल की अस्थायी स्थापना हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में कर दी गई है। बताया कि एमबीपीजी कॉलेज और एमबी इंटर कॉलेज का सम्पूर्ण परिसर अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित कर लिया गया है। वहीं यहां से लोकसभा चुनाव का संचालन किया जाएगा।