नैनीताल: एसएसपी मीणा के कड़े निर्देशों का असर, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता भारी मात्रा में नशीले गोलियों व कैप्सूल के साथ गिरफ्तार

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी एवं वनभूलपुरा में 02 नशे के तस्करों को 1440 नशीले कैप्सूल एवं 5100 गोलियॉ कुल- 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा नैनीताल रोड पर नगर निगम के इण्डियन आँयल पैट्रोल पम्प के पास शान्ति नगर जाने वाली गली के पास एक युवक जैनुल आब्दीन पुत्र मौ0 उस्मान उम्र 25 वर्ष निवासी-  इन्द्रानगर बडी मस्जिद के पास, वनभुलपुरा जिला नैनीताल को 480 नशीले कैप्सूल व 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 32/2025 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये युवक ने बताया कि नशीली सामग्री लाईन न0 7 में इकराम नाम का व्यक्ति बड़ी मात्रा में बेचता है।

पूछताछ में बताई यह बात

उक्त पूछताछ पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठोैड़ द्वारा टीम सहित इकराम नाम के व्यक्ति पता लगाकर उसकी मोमबत्ती की दुकान की चैकिंग करने पर 5460 नशीले कैप्सूल व गोलियॉ बरामद कर गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मो0 इकराम पुत्र अब्दुल मनान  निवासी  ला0 07  सुनहरी मस्जिद की पूर्वी गली थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के रुप में हुई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़
उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी राजपुरा
हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव एस0ओ0जी
कानि0 चन्दन नेगी एस0ओ0जी
कानि0 राजेश बिष्ट एसओजी
कानि0 मौ0 अजहर कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 सतबीर सिह कोतवाली हल्द्वानी

पुलिस टीम रहीं शामिल

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी
एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़
अपर उ0नि0 पुष्कर आर्या
का0 अरविन्द बिष्ट एसओजी
का0 संतोष बिष्ट एसओजी
म0का0 करिश्मा मेहता

भवाली पुलिस ने एक नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार

इसके अलावा कोतवाली भवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान नैनीं बैण्ड के पास 01 चरस तस्कर वीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम व पोस्ट सूरी भवाली जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 474 ग्राम चरस बरामद की गयी है। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली भवाली में मु0अ0सं0- 02/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

व0उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा
का0 हिमान्शू जोशी
का0 हरीश सिंह