नैनीताल: सेवानिवृत्त हो रहे 06 पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई, किया सम्मानित

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में दिनांक 30.11.2024 को नैनीताल पुलिस में नियुक्त 06 पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में प्रकाश चंद्र, एस०पी० सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें अधिवर्षता पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों का यह रहा विवरण

▪️अपर उपनिरीक्षक स०पु० रमेश राम।
▪️अपर उपनिरीक्षक ना०पु० शिवेंद्र सिंह।
▪️अपर उपनिरीक्षक ना०पु० नंदन सिंह।
▪️अपर उपनिरीक्षक ना०पु० आनंद लाल।
▪️महिला कांस्टेबल ना०पु० रमा जोशी।
▪️(संदेशवाहक) संचार हरीश चंद्र जोशी।

किया सम्मानित

जिसके बाद विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।  सेवानिवृत हो रहे सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा भी स्वस्थ्य और उत्तम जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।  उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।