नैनीताल: शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले इतने शोधार्थियों को दी जाएगी फेलोशिप

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तर्ज पर अब उत्तराखंड शासन की ओर से शोधार्थियों को फेलोशिप दी जाएगी।

जारी किया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोधार्थियों को यह फेलोशिप शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए दी जाएगी। जिसमें पहले चरण में 100 छात्रों को यह फेलोशिप देने का निर्णय लिया गया है। इसमें उन्हें 5 हजार रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिसमें कुमाऊं विवि के 26 शोधार्थी भी शामिल होंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।