नैनीताल में जैसे-जैसे गर्मी शुरू हो रही है वैसे ही आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सोमवार को पाइंस जंगलों में आग लग गई। जैसे आग पर काबू पाया तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तीन हेक्टेयर जंगल जलकर हुए राख
नैनीताल अग्निशमन और नैना रेंज के फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। जिससे तीन हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है।
मौजूद रहे
इस दौरान नंदा प्रसाद, गोविंद सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कृष्णा नितिन,राकेश, अंकित, मुकेश राजू, प्रकाश मेर, विपिन, राजेंद्र सिंह व मोहम्मद उमर आदि मौजूद रहे।