नैनीताल के रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो जोन पर्यटकों के लिए रविवार से खुल गया है।
पर्यटकों के लिए खुला फाटो जोन-
इस फाटो जोन को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। जो अब खोल दिया गया है। जिसमें रविवार को पहले दिन 12 जिप्सियों में पर्यटक सफारी के लिए फाटो जोन में गए।