नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 15 जून को स्थापना दिवस है।
रील्स, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है। जिस पर स्थापना दिवस पर आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैंची धाम मंदिर में कुछ चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दिया है। इसमें मंदिर परिसर के आसपास सोशल मीडिया हेतु रील्स, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है।