नैनीताल: 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का स्थापना दिवस, होगा बेहद भव्य, तैयारियां पूरी

नैनीताल के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम से जुड़ी खबर है। 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पंहुचने की उम्मीद है।

कैंची धाम मंदिर का 60 वां स्थापना दिवस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जून 2024 को विश्वविख्यात कैंची धाम मंदिर का 60 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस साल स्थापना दिवस पर 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके लेकर मंदिर प्रशासन की तरह से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

15 जून को स्थापना दिवस

उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा आश्रम है नाम है- नीब करौरी बाबा आश्रम। एकदम शांत, साफ-सुथरी जगह, हरियाली, सुकून. समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थि नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित यह आश्रम धर्मावलंबियों के बीच कैंची धाम के रूप में लोकप्रिय है। नीब करौरी बाबा के पास देश ही नहीं दुनिया भर से भक्‍त आते थे और प्रेरणा पाते थे। उन्‍होंने 1964 में नैनीताल के पास पंतनगर में यह धाम/आश्रम बनाया था। जिसमें स्‍टीव जॉबस कई दिनों तक रहें। श्री हनुमान जी के अवतार माने जाने वाले बाबा के इस पावन धाम पर पूरे साल श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन हर साल 15 जून को यहां पर एक विशाल मेले व भंडारे का आयोजन होता है। यहां इस दिन इस पावन धाम में स्थापना दिवस मनाया जाता है। बाबा नीब करौरी ने इस आश्रम की स्थापना 1964 में की थी। बाबा 1961 में पहली बार यहां आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिल कर यहां आश्रम बनाने का विचार किया था।