नैनीताल: साइबर ठगों का बढ़ता जाल, डीएसबी परिसर के कर्मचारी के साथ हुई ऑनलाइन हजारों की ठगी

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले सामने आ रहें हैं। जिनके जाल में मासूम जनता फंस रहीं है।

जानें पूरा मामला

एक ऐसा ही साइबर ठगी का मामला नैनीताल से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसबी परिसर के एक कर्मचारी के साथ ठगी हुई है। जइस पर डीएसबी परिसर के प्रधान सहायक आंनद सिंह ने तल्लीताल थाने में शिकायत की। कहा कि 07 फरवरी को दोपहर के समय उनके परिचित व्यक्ति की आवाज में किसी ने फोन कर 30 हजार की जरूरत बताई। जिस पर उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 10 व 20 हजार अपने खाते से दे दिए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

जांच शुरू

जिसके बाद इस मामले में जांच की जा रही है।