नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, 13 सितंबर को मतदान

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव होने वाले है।

13 सितंबर को चुनाव तिथि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल 13 सितंबर को चुनाव की तिथि प्रस्तावित है। बताया है कि जिन मतदाताओं के लिए 13 सितंबर को मतदान के लिये उपस्थित होना संभव नहीं है, उनके लिए 12 सितंबर को पोस्टल वोटिंग की व्यवस्था भी की गई है। इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी बीरेंद्र अधिकारी ने बताया है कि 12 सितंबर को अपराह्न 1 बजे से अध्यक्ष एवं सचिव पद के प्रत्याशियों का संबोधन होगा।