नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट नैनीताल की बैंच ऋषिकेश में स्थापित किये जाने का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध जताया है। इस संबंध में बीते कल सोमवार को आम सभा हुई।
प्रस्ताव पारित हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट करने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस मौके पर अधिवक्ता विकास बहुगुणा ने कहा कि इस न्यायालय को हम सभी ने सींचा है। उन्होंने कहा इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना जरूरी है।आगामी 17 मई से सुप्रीम कोर्ट बंद होने वाली है। इसलिए हमें जल्द कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए। अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपनी अपनी बात रखी।
बैठक में रहें मौजूद
सोमवार को हुई बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें।
दिया था यह निर्देश
दरअसल उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने पिछले दिनों एक आदेश पारित किया और उच्च न्यायालय की बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने का मौखिक निर्देश दिया था। जिस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि इस प्रस्ताव का हाई कोर्ट बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है। कहा कि हाई कोर्ट को किसी भी हाल में नैनीताल से शिफ्ट न किया जाए।