नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने होटल कारोबारी के बेटे को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
सड़क हादसे में युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी शाहरुख सिद्दीकी (27) शुक्रवार को निजी काम से बाइक लेकर हल्द्वानी गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे आमपड़ाव क्षेत्र में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। शाहरुख शहर के होटल कारोबारी व अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सदर मोहम्मद फारुख का बेटा है। इस हादसे में शाहरुख बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।