नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में
कतिपय लोगों द्वारा खनन हेतु ट्रक वाहन के फर्जी बीमा प्रमाण पत्र बनाए गए हैं, जिसमें 2 सीटर के बीमा प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना विदित हुआ था, जिस सम्बन्ध में पूर्व में लालकुआं थाने में अभियोग भी पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
होगी सख्त कार्यवाही
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा वर्तमान में इस तरह के कृत्य करने वालों की जांच किये जाने हेतु एक टीम बनाई गई है, टीम द्वारा ऐसे लोगों की जाँच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।