नैनीताल: स्टंट किया तो कानूनी स्टंट झेलना पड़ेगा, नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने स्टंट बाजी की वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, 03 युवकों पर हुई कार्यवाही, DL निरस्तीकरण

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने दी सख्त हिदायत

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो युवक जान जोखिम में डाल कर नैनीताल माल रोड में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते दिखाई दे रहे था। जो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ दिख रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। युवको की पहचान 1-चालक अक्षय मल्होत्रा निवासी गुरुनानकपुरा यमुनानगर हरियाणा, 2- हरदीप ठाकुर निवासी फर्कपुर यमुनानगर हरियाणा, 3- दीपक शर्मा निवासी मायापुरी कालोनी हरियाणा के रूप में की गई। चालक का चालान कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण तथा अन्य के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

नैनीताल पुलिस की खास अपील

“सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।” आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।