नैनीताल: कल से आयोजित होंगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा, बनें 17 परीक्षा केंद्र

नैनीताल से जुड़ी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2023 की सत्रांत परीक्षा आयोजित होने वाली है।

कल से 9 जनवरी तक चलेंगी परीक्षाएं

यह परीक्षा कल 1 दिसंबर से शुरू होंगी और 9 जनवरी तक चलेंगी।  इन परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता, उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में केंद्र बनाए गए हैं।