नैनीताल: जंगली जानवरों का बढ़ता आतंक, नैनीताल के विख्यात मंदिर गोल्ज्यू मंदिर में दिखा गुलदार, दहशत

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ों में गुलदार, बाघ, हाथी व अन्य जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वहीं अब नैनीताल के विख्यात मंदिर में गुलदार घूमता हुआ नजर आया है। मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में सोमवार की सुबह-सुबह करीब 4 बजे एक गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। जिस पर उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है।