नैनीताल: ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में साईबर सिक्योरिटी की दी जानकारी, डिजिटल सुरक्षा को बताया बेहद जरुरी

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

छात्र छात्राओं को किया जागरूक

जिसमें सुमित पांडेय पुलिस उपाधीक्षक भवाली/ऑप्स ने ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में जाकर वर्तमान में बढ़ रहे साईबर अपराध की घटनाओं के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं समेत फैकल्टी को साइबर सिक्योरिटी के बारे में जागरूक किया। साथ ही फर्जी लॉन एप, वर्तमान मे प्रचलित साइबर अपराध, जॉब फ़्रॉड, सोशल मीडिया ठगी, सेक्सटॉर्शन, क्यूआर बेस्ड पेमेंट फ्रॉड, डिजिटल फुटप्रिंट, सोशल इंजीनियरिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्कैम, फर्जी बेबसाइट, साईट, एंटी वायरस और मालवेयर सॉफ्टवेयर जैसे संवेदनशील अपराधों के बारे में जानकारी साझा कर सतर्क किया। इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस ऐप व https://cybercrime.gov.in/ के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करने की बात कहीं।
    
रहें मौजूद

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 से अधिक स्टूडेंट और फैकल्टी टीम प्रो0 ए0के0 नैर (रिटायर्ड कर्नल) डारेक्टर, डॉ0 राजेंद्र बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर, निधि जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर, निशांत सुपरवाइजर ग्राफिक ऐरा मौजूद रहे।