नैनीताल: अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, फाइनल में डीएसबी कैंपस ने दर्ज की जीत

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। रविवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 आयोजित हुई।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रतियोगिता मनोज सरकार जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, चंद्रावती महिला राजकीय महाविद्यालय काशीपुर, राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी, डीएसबी केंपस नैनीताल और वासुदेव लॉ कॉलेज, हल्द्वानी की टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल मैच डीएसबी कैंपस नैनीताल और राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में डीएसबी कैंपस नैनीताल ने महाविद्यालय हल्द्वानी को 32/36 के स्कोर से हराया और फाइनल में जीत दर्ज की।