नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा का आयोजन
जिसमें बीते कल रविवार को प्रदेश के छह केंद्रों में उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 2,125 अभ्यर्थी उपस्थित व 288 अनुपस्थित रहे।रविवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज, नैनीताल के डीएसबी कैंपस, अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर, पिथौरागढ़ के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, देहरादून के दून विश्वविद्यालय और ऋषिकेश के पीएलएम शर्मा परिसर में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें एमबीपीजी में 855, डीएसबी में 160, एसएसजे परिसर में 269, पिथौरागढ़ परिसर में 163, दून विवि में 436 और ऋषिकेश परिसर में 242 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।