भारी बर्फबारी और बारिश के चलते बंद हुआ नैनीताल- कालाढूंगी मार्ग खुला, मिली राहत


उत्तराखंड में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। वही गुरूवार से शहर में भीषण बर्फबारी के चलते शहर के तीनों संपर्क मार्ग भवाली-नैनीताल, हल्द्वानी-नैनीताल और कालाढूंगी-नैनीताल बंद हो गए। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यातायात सुचारू-

जिसके बाद लोनिवि बुलडोजर लगाकर सड़कों पर पड़ी बर्फ हटा रहा है। रविवार को सुबह से बर्फ हटाने और नमक चूने का छिड़काव करने के बाद शाम को कालाढूंगी मार्ग पर यातायात सुचारु हो गया।