नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से अपने पाठ्यक्रमों में करेगा यह बदलाव, विद्यार्थियों को मिलेगा यह लाभ

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी जानकारी है।

नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं विवि आगामी शैक्षणिक सत्र से अपने पाठ्यक्रमों में बदलाव करेगा। इसके लिए विशेषज्ञों ने इस पर गहन अध्ययन और विचार-विमर्श के बाद बदलाव को अंतिम रूप दिया है। जिसमें कुमाऊं विवि अपने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है। बताया है कि इस बदलाव को विवि की ओर से आगामी सत्र से छात्रों के लिए प्रभावी कर दिया जाएगा। इससे छात्रों को समग्र विकास के साथ ही रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत किया जाएगा।