नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। छात्रसंघ चुनाव न होने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बना हुआ है। जिस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने इन काॅलेजों को बंद किया है।
02 नवंबर तक रहेगा अवकाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सर जेसी बोस परिसर भीमताल और डीएसबी परिसर नैनीताल को आठ दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय छात्रनेताओं के आंदोलन को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. डीएस रावत की संस्तुति के बाद कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि विवि के डीएसबी परिसर ओर सरजेसी बोस परिसर में 26 अक्तूबर से दो नवंबर तक अवकाश रहेगा।