नैनीताल: कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट हुई हैक, ‘फिलिस्तीन-इजराइल विवाद के विषय में लिख दी यह बात

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय की वेबसाइट अचानक बीते कल मंगलवार को हैक हो गई।

लिखी थी यह बात

इसके कुछ समय बाद विवि के ईआरपी सैल ने वेबसाइट को अपडेट कर दिया। जब वेबसाइट हैक हुई तो विवि के मुख्य पृष्ठ के नीचे ‘फिलिस्तीन-इजराइल विवाद के विषय में लिख दिया गया। मुख्य पृष्ठ के नीचे ‘जब तक फिलिस्तीनी लोगों को आजादी नहीं मिल जाती तब तक इंडोनेशिया के लोग खड़े होकर इजराइल उपनिवेशविदयों को चुनौती देंगे’ लिखा हुआ आ रहा था। वहीं सैल के मुताबिक आशंका है कि विवि की वेबसाइट को फिलिस्तीनी से हैक किया गया है।