नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में ठगों ने एक युवक का एमएमएस बनाकर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस को सौंपी तहरीर में कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी महेश कुमार अग्रवाल ने कहा है कि उसे बीती 28 जुलाई को एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी राम पांडे बताया और कहा कि उसका एक एमएमएस बनाया गया है। यदि उसने पैसे नहीं दिए तो एमएमएस को यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। इस पर उसने फोन करने वाले सख्श के बताये बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में करीब 5.19 लाख की रकम डाल दी। लेकिन आरोपी इसके बाद भी डरा-धमका कर उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
एसओ प्रमोद पाठक ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।