नैनीताल से गेठिया गांव में बिना शटडाउन किए ही बिजली की लाइन पर काम कर रहा लाइनमैन झुलस गया। उसे गंभीर स्थिति में हल्द्वानी उपचार के लिए भेजा गया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गेठिया गांव में बिजली की कुछ दिक्कत हो गई। जिसे ठीक करने को बेतालघाट निवासी लाइनमैन किशोर (42) को बुलाया गया। पर लाइनमैन किशोर बिना शटडाउन लिए ही बिजली के पोल पर चढ़ गया और काम करने लगा। पोल पर काम करते समय उसे अचानक जोरदार करंट लग गया। जिससे किशोर पोल से सीधे जमीन पर जा गिरा। करंट लगने के कारण वह झुलस गया। साथ ही उसे कुछ चोटें भी आई है। आसपास के लोग उसे उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए।
मामले की जांच की जा रही
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता राजीव चक्रवर्ती के अनुसार घटना की जानकारी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।