नैनीताल: हाईकोर्ट में सरकारी मामलों की पैरवी के लिए 13 और अधिवक्ताओं की सूची जारी

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट में सरकारी मामलों की पैरवी के लिए 13 और अधिवक्ताओं की सूची शासन ने जारी की है। महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, मुख्य स्थायी अधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता सहित अब कुल 45 सरकारी अधिवक्ता हाईकोर्ट में सरकार के मामलों की पैरवी के लिए नामित हो चुके हैं।

सरकार के मामलों की पैरवी के लिए जारी की गई सूची

शासन में अपर सचिव विधि एवं न्याय सुधीर कुमार सिंह की ओर से 13 और अधिवक्ताओं की सूची सरकार के मामलों की पैरवी के लिए जारी की गई। इससे पूर्व 29 अधिवक्ताओं की सूची जारी की गई थी जबकि महाधिवक्ता, मुख्य स्थायी अधिवक्ता व शासकीय अधिवक्ता के पद पर अधिवक्ता यथावत थे।

यह 13 अधिवक्ता हुए नामित

शासन की जारी सूची में जिन अधिवक्ताओं को सरकारी मुकदमों की पैरवी के लिए नामित किया गया है, उनमें टीएस बिष्ट को उप महाधिवक्ता सिविल व जगजीत सिंह विर्क को उप महाधिवक्ता (क्रिमनल) नामित किया गया। सुशील चंद्र वशिष्ठ, नारायण दत्त, विजेंद्र सिंह परिहार, जगदीश पांडे, अतुल बहुगुणा, विश्व दीपक विशेन, गजेंद्र कुमार त्रिपाठी को स्थायी अधिवक्ता बनाया गया है। मनीषा राणा सिंह, दीपक बिष्ट को सहायक शासकीय अधिवक्ता, ममता जोशी को ब्रीफ होल्डर (क्रिमिनल) व देवेश घिल्डियाल को ब्रीफ होल्डर सिविल बनाया गया।