नैनीताल: नैना झील नौकायन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 106 कैडेट कर रहें प्रतिभाग

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में सोमवार से नौकायन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है।

106 कैडेट कर रहें प्रतिभाग

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में एनसीसी की 5 नेवल यूनिट द्वारा 10 दिवसीय मीनू यानी ‘मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट’ की नैना देवी मंदिर परिसर के निकट नैना झील नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो सोमवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 106 कैडेट प्रतिभाग कर रहें हैं और उनके द्वारा 280 किलोमीटर से अधिक नौकायन किया जाएगा।

किया गया सम्मानित

वहीं सोमवार को प्रथम प्रतियोगिता में तलवार, राजपूत और शिवालिक टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में तलवार टीम ने प्रथम, राजपूत ने द्वितीय और शिवालिक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पदक पहना कर पुरस्कृत किया गया।