नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के स्थानीय लोगों और हर साल इस विश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है। जल्द यहां एक नई पार्किंग अस्तित्व में आएगी। इसके निर्माण में 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा शहर की आंतरिक सड़कों की दशा सुधारने में 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जल्द दोनों डीपीआर शासन को भेज दी जाएगी।
2.67 हेक्टेयर भूमि पर बनेगी स्मार्ट पार्किंग
डीएम वंदना ने कैंप कार्यालय में लोनिवि अधिकारियों संग बैठक की। मेट्रोपोल का अवैध अतिक्रमण पिछले दिनों प्रशासन ने हटवाया था। यहां 2.67 हेक्टेयर भूमि पर स्मार्ट पार्किंग बनेगी, जिसमें 500 कारें और 200 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।
सड़कों को सुधारने में 26 करोड़ का बजट प्रस्ताव
इसके अलावा नैनीताल के सात जंक्शन और 63 आतंरिक सड़कों को सुधारने के लिए 26 करोड़ का बजट प्रस्ताव बनाया गया है। वहीं, स्मार्ट पार्किंग के साथ ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रिंग रोड का प्रस्ताव भी रखा गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
ये सात जंक्शन सुधरने से जाम से मिलेगी राहत
मल्लीताल, एसबीआई तिराहा, मस्जिद तिराहा, तल्लीताल बस स्टैंड, मन्नू महारानी, फांसी गधेरा, ठंडी सड़क व चीना बाबा चौराहे को सुधारने पर जाम से निजात मिलेगी।
डीपीआर को एक सप्ताह के भीतर शासन को भेजने के दिए निर्देश
ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि सड़कों की कुल लंबाई 57 किमी है। यह सभी मार्ग नगर पालिका क्षेत्र से जुड़े हैं। डीएम वंदना ने बैठक में डीपीआर का अनुमोदन कर एक सप्ताह के भीतर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।