नैनीताल: न्यू यार्क कंपनी सीफोरवी ने कुमाऊं विवि के साथ इन कार्यक्रमों पर एमओयू पर किए हस्ताक्षर, जानें

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ न्यू यार्क (यूएसए) स्थित कंपनी चार्ज सीसीसीवी (सीफोरवी) ने शोध, शैक्षणिक और विकासात्मक कार्यक्रम पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

उच्च-ऊर्जा-शक्ति और लंबी आयु की लिथियम-आयन बैटरियों के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है सीफोरवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि एमओयू के तहत चार्ज सीसीसीवी (सीफोरवी) की ओर से न्यूयॉर्क की स्टेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के इच्छुक कुविवि के छात्र को चार साल के लिए आठ लाख रुपये प्रतिवर्ष की फेलोशिप प्रदान की जाएगी। सीफोरवी अगले तीन वर्षों के लिए रसायन विज्ञान या भौतिकी विभाग के दो पीएचडी छात्रों को आठ हजार रुपये प्रति माह की पीएचडी फेलोशिप प्रायोजित करेगी। सीफोरवी की ओर से तीन आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्रों को तीन साल तक पांच हजार रुपये प्रति वर्ष फेलोशिप दी जाएगी।