नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में पर्वतारोहण क्लब और केएमवीएन का एक दल मंगलवार को नैनीताल से बलजुरी अभियान को रवाना हो गया है।
पर्वतारोहियों का दल रवाना-
नैनीताल में पर्वतारोहण क्लब की ओर से हिमालय की दुर्लभ चोटी नंदाखाट के सफल आरोहण के 50 साल पूरे हो गए। इस मौके पर मंगलवार को दल रवाना हुआ है। इस दल के सदस्यों को नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अध्यक्ष पद्मश्री अनूप साह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही अनित साह कर रहे हैं। बलजुरी शिखर की ऊंचाई 5299 मीटर है।