उत्तराखंड में ठंड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अब नैनीताल में शीतकाल के लिए होटल बंद होने लगे हैं।
शीतलहर के लिए बंद होटल
अब नगर में सैलानियों एवं वाहनों की संख्या भी कम दिख गई है। यहां चुनिंदा होटल मंगलवार से बंद होने प्रारंभ हो गए हैं। जिसके बाद अब होटल करीब दो माह बाद होली पर खुलेगा। इससे होटल के कर्मियों एवं होटल प्रबंधन को भी आराम मिलेगा।