नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आज बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भवाली के विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में दर्शन कर नीब करौली महाराज के दर्शन किये। इस अवसर पर मंदिर समिति व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
मंदिर दर्शन के बाद आश्रम की दिनचर्या पर की चर्चा
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आधा घण्टा मन्दिर में रहकर प्रार्थना कर बाबा की शिला में मस्तक रख प्रणाम किया। मंदिर समिति के प्रदीप साह भयु ने उन्हें मंदिर दर्शन कराकर आश्रम की दिनचर्या पर चर्चा की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में प्राधिकरण को हटाने सहित बताई अन्य समस्याएं
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने समस्याएं बताई है, जिसके लिए पत्र मांगा गया है। जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कैंची मंदिर को लेकर कहा कि बचपन से जिस धाम को देखा वह आज विश्वपटल पर अपनी पहचान बना चुका है। सरकार यहां के विकास को लेकर काम कर रही है। आने वाले समय में यह जगह और सुंदर होगी।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, बालम सिंह मेहरा, मोहन सिंह बिष्ट, प्रकाश आर्या, मीना बिष्ट, कंचन साह, हितेश साह, त्रिवेंद्र साह, नीमा बिष्ट, जुगल मठपाल, हरीश, सोबन सिंह, दलीप बोरा, जेनु मेहरा आदि कार्यकर्ता रहे।