नैनीताल डीएम की अनोखी पहल, शराब की खाली बोतल देने पर मिलेंगे 10 रूपए

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पहल शुरू की है।

डीएम की पहल

डीएम ने नैनीताल को पर्यटन की दृष्टि से स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए सबको साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रीसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यू आर कोड लगाना सुनिश्चित करे।

शराब की खाली बोतल‌ देने पर मिलेंगे इतने रूपए

इसके अलावा डीएम ने कहा कि उपभोक्ता द्वारा खरीदी हुई बोतल पुनः सम्बन्धित दुकानों पर बने वेस्ट मैटीरियल कलेक्शन सेन्टर पर वापस करने पर दस रूपए उपभोक्ता को रिफन्ड के रूप में वापस मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति क्यू आर अंकित बोतल को सम्बन्धित कलेक्शन सेन्टर पर जमा करता है तो उसे भी दस रूपये मिलेंगे।