नैनीताल: बारिश के चलते जिले की 16 सड़कें हुई बंद, यातायात प्रभावित

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हालांकि बीते शनिवार को दोपहर में मौसम साफ रहा। वहीं शाम से बारिश का दौर जारी रहा।

यह सड़कें बंद

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल शहर में शनिवार को सुबह से ही घने कोहरे के बीच हुई बारिश से आम जन जीवन प्रभावित रहा। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक राज्य जबकि 15 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बाधित हैं। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें नैनीताल-किलबरी, राजभवन मोटर मार्ग, बिचखाली-पाथरी, तल्ला रामगढ़-झूतिया, मोरनौला-भीड़ापानी, सिरसा मोटर मार्ग, टकुरा-तुषराड़, नाई-भुम्का, देवलीधार-सूई, रातीघाट-बुधलाकोट, मल्यूटी मोटर मार्ग, रोपा मोटर मार्ग, हरतपा-हली, बिनकोट-चंद्रकोट, बजून-अक्सू, भंडारपानी-पाटकोट सड़कें बंद है।