नैनीताल: जम्मू कश्मीर में आयोजित हुआ एनसीसी का शिविर, नैनीताल के सौरभ रावत चुने गए सर्वश्रेष्ठ कैडेट

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। 26 जून से 21 जुलाई तक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बेसिक माउंटेनियरिंग शिविर आयोजित हुआ।

बेसिक माउंटेनियरिंग शिविर का आयोजन

जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल के 79 एनसीसी बटालियन यानी आर्मी विंग के कैडेट सौरभ रावत, राहुल नेगी तथा अंडर ऑफिसर रूपा कोरंगा व सीएमएम कंचन मेहरा ने प्रतिभाग किया। शिविर में कैडेट सौरभ रावत को श्रेष्ठ कैडेट के पुरस्कार से नवाजा गया।

दी बधाई

इस सफलता के लिए बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एस मलागी, एसएम चौहान, मेजर प्रोफेसर चंद्र सिंह बिष्ट, परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधियाल, परिसर निदेशक प्रोत्र. एलएम जोशी, कुलानुशासक प्रो. नीता बोरा शर्मा व विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कैडेट सौरभ रावत को बधाई दी।